chhattisagrhTrending Now

राजधानी में लुटेरी दुल्हन का मामला: 4 शादियां कर पतियों को किया ब्लैकमेल, झूठे केस की धमकी देकर लुटे पैसे

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. यहां रहनेवाली एक महिला ने एक के बाद एक 4 शादियां की और सभी शादियों में वह अपने पतियों को झूठे केस की धमकी देकर रकम लूटते रही. उसके नए शिकार बने पति ने प्रताड़ित होकर आज मामले की शिकायत मुजगहन पुलिस थाने में की है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला पूजा ने अपने पति डाकेश्वर देवांगन से बैंक के लॉकर में रखे जेवरात निकालकर अपनी मां गायत्री को दे दिए. इसके बाद उसने पैसों की लगातार मांग शुरू कर दी और पैसे न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. जब डाकेश्वर को अपनी पत्नी पूजा की सच्चाई का पता चला, तो उसने कोर्ट में परिवाद दायर किया. कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाना में महिला और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मुजगहन पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: