Trending Nowक्राइम

राजधानी. में नहीं थम रही चाकूबाजी की घटनाएं, रेलवे स्टेशन पर यात्री को मारा चाकू, लूटपाट की कोशिश, GRP पुलिस जांच में जुटी

रायपुर। राजधानी रायपुर स्टेशन पर ट्रेन यात्री से चाकूबाजी कर लूटपाट की कोशिश की गई। मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार साहू कोरबा से रायपुर कुछ काम से आए थे। लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। जीआरपी थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

कुछ दिन पहले एसपी प्रशांत अग्रवाल ने राजधानी में बढ़ते चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तमाम थाना और चौकी प्रभारियों से चाकूबाजी की घटनाओं की जानकारी अपडेट करने के साथ-साथ रोजाना डीएसआर में नोट कराने की हिदायत दी थी। (Raipur) इसके लिए एक प्रोफार्मा भी जारी हुआ था। इसके बावजूद राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: