Trending Nowदेश दुनिया

हरियाणा सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच बातचीत शुरू, खुल सकती है 11 महीने से बंद टिकरी बॉर्डर

नई दिल्ली। पिछले 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन के कारण दिल्ली से लगी हुई टिकरी बॉर्डर भी पिछले 11 महीने से बंद है। पर अब लगता है कि टिकरी बॉर्डर जल्द ही खुल सकती है। टिकरी बॉर्डर को खुलवाने के लिए हरियाणा सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच आज 26 अक्टूबर को बातचीत शुरू हो चुकी है। यह बातचीत झज्झर के बहादुरगढ़ में हो रही है।

हरियाणा सरकार ने गठित की राज्यस्तरीय कमेटी

हरियाणा सरकार ने टिकरी बॉर्डर खुलवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से बातचीत के लिए एक ‘राज्यस्तरीय कमेटी’ का गठन किया है। इस कमेटी के प्रतिनिधि इस बातचीत में हिस्सा लेंगे। इस हाई पावर कमेटी में सरकार की तरफ से बातचीत में हिस्सा लेने और उनका पक्ष रखने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, डीजीपी अग्रवाल, रोहतक रेंज के आईजी पुलिस संदीप खिरवार और झज्जर तथा सोनीपत जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से प्रतिनिधि मंडल

टिकरी बॉर्डर के विषय में हरियाणा सरकार की हाई पावर कमेटी से बातचीत करने के लिए अमरीक सिंह, कुलवंत सिंह मौलवीवाला और 6 अन्य किसान नेता संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं।

उद्योगपति भी बातचीत में हैं शामिल

टिकरी बॉर्डर के बंद होने से बहादुरगढ़ के उद्योगों को हर रोज करोड़ों का नुकसान हो रहा है। इसलिए आस-पास के कुछ उद्योगपति भी इस बातचीत में शामिल हैं, जिससे टिकरी बॉर्डर की समस्या जल्द से हल की जा सके।

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: