रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आज विधान सभा परिसर स्थित मुख्य समिति-कक्ष में माननीय विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत के सभापतित्व में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चैबे,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस.सिंहदेव,.लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया,विधायकगण, विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा एवं छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव, अमिताभ जैन सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।