बसों का संचालन शुरू: बस संचालकों की मांग पूरी करने परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद बस संचालकों ने हड़ताल ली वापस
रायपुर । प्रदेशभर में बसों का संचालन शुरू हो गया है। बस संचालकों की दिन भर चली अनिश्चित कालीन हड़ताल के बाद बस संचालक मंगलवार की रात परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात की। परिवहन मंत्री बस संचालकों की मांग को जायज मानते हुए किराया वृद्धि का आश्वासन दिया है। परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद बस संचालकों ने बस की हड़ताल को खत्म करने का एलान किया है। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष का कहना है कि बस संचालकों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है इसलिए हड़ताल खत्म कर दी।
ज्ञात हो कि प्रदेश के कोने-कोने में कुल 12 हजार बस संचालित हो रही हैं। कोरोना संक्रमण काल से प्रदेशभर में सिर्फ दस प्रतिशत बसों का ही संचालन हो रहा था। बाकि बसों का संचालन बंद था। इस दौरान बस संचालकों ने बसों में किराया वृद्धि को लेकर अलग-अलग दिन प्रदर्शन किया। मंगलवार को बस का संचालक पूरी तरह से बंद कर दिया गया। बस का संचालन बंद होने से साधन के लिए पूरे दिन यात्री भटकते हुए नजर आए।
निजी बस संचालकों की यह थी मांग
– निजी बस संचालक किराए में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहे हैं, इनका तर्क है कि डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसके कारण प्रतिशत से कम वृद्धि किए जाने पर उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।
– निजी बस संचालकों को बस खड़ी रहने की स्थिति में भी शासन को दो माह का निष्प्रयोग टैक्स चुकाना पड़ता है। बस संचालक इसे समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।
वर्जन
किराया वृद्धि को लेकर बसों को अनिश्चित कालीन के लिए बंद कर दिया गया था। परिवहन मंत्री ने किराया वृद्धि को लेकर आश्वासन दिया है। बसों की अनिश्चित कालीन हड़ताल खत्म कर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया।
– सैय्यद अनवर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ