chhattisagrhTrending Now

Bulldozer action: होटल में चला नगर निगम का बुलडोजर , हटाया गया अवैध निर्माण

Bulldozer action: बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड स्थित महुआ होटल में नगर निगम ने आज अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई नक्शे के विपरीत किए गए निर्माण को हटाने के लिए की गई। निगम के बिल्डिंग अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि होटल का नक्शा रामचंद्र लालचंदानी, दौलतराम चौधरी और महक आहूजा के नाम पर पास हुआ था। तीनों ने भवन अनुज्ञा की शर्तों का उल्लंघन किया।

ओपन स्पेस और पार्किंग के लिए निर्धारित जगह पर अवैध निर्माण कर दिया।जोन क्रमांक 5 के कमिश्नर अनुभव सिंह ने बताया कि निर्माण की जांच में अनियमितता पाए जाने पर तीनों को नोटिस दी गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। निर्माणकर्ताओं ने शुरू में विरोध किया, लेकिन बाद में मान गए। नगर निगम अधिनियम के अनुसार, अवैध निर्माण हटाने में होने वाले खर्च की वसूली भवन निर्माणकर्ताओं से की जाएगी। स्थल पर जांच के बाद तीनों को अवैध निर्माण स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

 

Share This: