Trending Nowशहर एवं राज्य

BUDGET SESSION : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन, प्रश्नकाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। प्रश्नकाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस होने के आसार है।

वहीं भाजपा और कांग्रेस विधायकों द्वारा 4 ध्यानाकर्षण लाए जाएंगे। इसमें भाजपा विधायकों द्वारा प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले में निरंतर वृद्धि और प्रदेश के हिंदी मीडियम स्कूलों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम में बदले जाने को लेकर संबंधित विभागों के मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करेंगे।

कांग्रेस विधायकों द्वारा रायगढ़ जिले में केलो परियोजना अंतर्गत किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिलने और बिलासपुर जिले में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को लेकर संबंधित विभागों के मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्ष 2021-22 के तृतीय अनुपूरक बजट से संबंधित प्रस्ताव पेश करेंगे। वही राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: