Trending Nowशहर एवं राज्य

BSF OPERATION SINDOOR : BSF के अग्नि पोस्ट का नाम होगा ‘सिंदूर’.. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित नया नामकरण

BSF OPERATION SINDOOR : BSF’s Agni Post will be named ‘Sindoor’.. New naming dedicated to the success of Operation Sindoor

नई दिल्ली/जम्मू/गुजरात, 27 मई 2025। BSF OPERATION SINDOOR सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की अहम जानकारी साझा की। BSF के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही बड़ी आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है, जिससे दुश्मन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

BSF ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में एक नई अग्रिम पोस्ट का नाम ‘सिंदूर पोस्ट’ रखने का प्रस्ताव भी दिया है, जो इस ऑपरेशन की सफलता और बलिदान का प्रतीक होगी।

BSF का करारा जवाब: लूनी लॉन्चपैड पर हमला

BSF IG जम्मू, शशांक आनंद ने बताया कि 9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की थी। इसके जवाब में BSF ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी लॉन्चपैड ‘लूनी’ को निशाना बनाया। इस हमले में कई आतंकवादी, उनके स्थानीय सहयोगी, पाकिस्तानी रेंजर्स और अधिकारी घायल हुए हैं।

BSF के DIG एसएस मंड ने बताया कि 8 मई को सीमा पर 40-50 संदिग्ध लोगों की गतिविधियां देखी गई थीं, जिन पर एहतियातन हमला किया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने BSF पोस्ट्स पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका BSF ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

सीमावर्ती गांवों में बढ़ी सतर्कता

BSF IG शशांक आनंद ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में विश्वास बहाली के लिए बैठकें, मेडिकल कैंप और नागरिक सहयोग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। किसानों को खेतों में फसल काटने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के जरिए घुसपैठ की साजिश कर रहा था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर ने दुश्मन के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया है।

गुजरात बॉर्डर पर घुसपैठिए को मारा, कच्छ से पाक जासूस गिरफ्तार

BSF OPERATION SINDOOR इधर, गुजरात बॉर्डर से भी सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। 23 मई की रात, गुजरात के बनासकांठा में BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। वहीं, गुजरात ATS ने कच्छ से एक जासूस सहदेव गोहिल को गिरफ्तार किया है।

BSF OPERATION SINDOOR पता चला है कि आरोपी गुजरात के कई इलाकों की जानकारी पाकिस्तान को दे रहा था, और जासूसी के बदले 40 हजार रुपए प्रति बार मिलते थे।

BSF की अपील

BSF ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें। सीमा पर निगरानी लगातार जारी है, और दुश्मन की किसी भी नापाक कोशिश को हर हाल में नाकाम किया जाएगा।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: