रायपुर। रायपुर और नवा रायपुर के बीच चलने वाली बीआरटीएस बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है। ड्राइवर और बाकी स्टाफ हड़ताल पर हैं। वे कोरोनाकाल में जब बसों का परिचालन बंद था, उस दौरान का वेतन मांग रहे हैं। बसों का परिचालन करने वाली एजेंसी का संचालक इसके लिए तैयार नहीं है।उनका कहना है शासन प्रशासन की ओर से उन्हें वेतन के पैसे नहीं दिए गए। ऐसे में वे कहां से वेतन का भुगतान करेंगे। बसों की हड़ताल होने से मंत्रालयीन कर्मियों को लाने ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उन्हें अलग-अलग बसों से लाया ले जाया जा रहा है।
मंत्रालय के कर्मियों को लाने ले जाने की व्यवस्था तो कर दी गई है लेकिन सामान्य यात्रियों के लिए व्यवस्था नहीं की गई है। इस वज से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि मंत्रालय में अभी आम लोगों की एंट्री बैन है इस वजह से सामान्य लोग मंत्रालय जाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन नवा रायपुर जाने वालों को किराये का वाहन करना पड़ रहा है।