Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या, हमलावर हिरासत में

BREAKING: Two Israeli embassy employees shot dead in Washington DC, attacker in custody

वॉशिंगटन डीसी. अमेरिका की राजधानी में स्थित Capital Jewish Museum के बाहर बुधवार रात इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला उस समय हुआ जब दोनों पीड़ित म्यूजियम में चल रहे कार्यक्रम में शामिल होकर बाहर निकल रहे थे। वॉशिंगटन पुलिस ने बताया कि हमलावर को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है।

हमले की पूरी घटना

वॉशिंगटन पुलिस चीफ पामेला स्मिथ के अनुसार, म्यूजियम के बाहर हमलावर को चहलकदमी करते देखा गया था। जैसे ही कुछ लोग कार्यक्रम से बाहर निकले, हमलावर ने हैंडगन निकालकर दो इजरायली कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना के तुरंत बाद वह म्यूजियम के भीतर भागा, जहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे डिटेन कर लिया। पूछताछ के दौरान हमलावर ने ‘Free Palestine’ के नारे लगाए।

तेज होती अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे यहूदी विरोधी कायराना हमला बताया और कहा कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। वहीं, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की मंत्री क्रिस्टी नोएम ने बताया कि घटना की जांच में एफबीआई की ज्वॉइंट टेररिज्म टास्कफोर्स शामिल है और परिवारों के लिए प्रार्थना की अपील की।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “अमेरिका में यहूदी विरोधी हिंसा अब थमनी चाहिए। देश में कट्टरपंथ और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।”

संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत डैनी डैनन ने इस हमले को यहूदियों के खिलाफ आतंकी कार्रवाई करार दिया और अमेरिकी प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इजरायली दूतावास की प्रतिक्रिया

इजरायली दूतावास के प्रवक्ता टैल नइम कोहेन ने पुष्टि की कि दोनों कर्मचारी यहूदी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे और बेहद करीब से गोली मारी गई। उन्होंने अमेरिकी प्रशासन पर भरोसा जताया कि हमलावरों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

इस हमले ने अमेरिका में यहूदी समुदाय की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन और संघीय एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

Share This: