BREAKING : ट्रेवल एजेंसी संचालक की गोलियों से भून कर हत्या, इलाके में तनाव ..

Date:

BREAKING: Travel agency operator shot dead, tension in the area ..

ग्वालियर। ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात तीन बदमाशों ने ट्रेवल एजेंसी संचालक अजीम खान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बॉबी खान, आजम खान और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

वहीं इस घटना से नाराज परिजनों ने सोमवार को रामदास घाटी पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, आर्थिक सहायता देने और दोषियों के मकान तोड़ने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि बॉबी खान और आजम खान ने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके मकानों को तोड़ा जाए। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समाझाइश देने में जुटी हुई है।

दरअसल, इंदरगंज थाना अंतर्गत गेंडे वाली सड़क के पास स्थित पुलिस चौकी के पीछे बदमाशों ने अजीम खान नाम के व्यक्ति को घर के नीचे पहुंचकर आवाज लगाई, जैसे ही वह घर के बाहर निकले तो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद तत्काल अजीम के परिजन गंभीर हालत में उसे जयारोग्य चिकित्सालय लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही इंदरगंज थाना पुलिस सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कुछ बदमाश भागते हुए दिखे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

अमेरिका से वापस भारत लाई जाएंगी चोरी हुई शिव नटराज समेत तीन कांस्य मूर्तियां

नई दिल्ली। अमेरिका के वाशिंगटन स्थित स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम...