BREAKING : स्मगलिंग की कोशिश नाकाम, चीन और तुर्की में बनी पिस्तौलें बरामद

Date:

BREAKING: Smuggling attempt foiled, pistols made in China and Turkey recovered

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा के पास शनिवार को स्मगलिंग की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। BSF के जवानों ने बॉर्डर के पास ड्रग्स के साथ-साथ चीन और तुर्किये बनी पिस्तौलें और 242 कारतूस बरामद किये। BSF के एक प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने सुबह करीब 05:30 बजे गुरदासपुर सेक्टर में DBN और शिकार सीमा चौकी बाड़ के दोनों ओर सशस्त्र तस्करों की गतिविधि का पता लगाया और उन्हें चुनौती देते हुए गोलीबारी की।

‘कोहरे की आड़ में भाग निकले तस्कर’ –

उन्होंने बताया कि हालांकि तस्करों ने जबावी गोलीबारी की और घने कोहरे की आड़ में भाग निकले। BSF प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान लगभग 20 पैकेट हेरोइन, चीन और तुर्किये निर्मित 2 पिस्तौलें, 242 कारतूस, 6 मैगजीन और 12 फुट लंबा पाइप बरामद हुआ। बता दें कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का करीब 553 किलोमीटर हिस्सा पंजाब में आता है। बॉर्डर पर घुसपैठ को रोकने के लिए कांटेदार तार की बाड़ भी लगाई गई है लेकिन घुसपैठिए फिर भी स्मगलिंग के लिए सीमा पार करने की कोशिश करते रहते हैं।

BSF ने तस्करी की कई कोशिशों के किया नाकाम –

बता दें कि पाकिस्तान से लगती पंजाब की सीमा के आसपास के इलाकों में तस्कर ड्रग्स और हथियारों वगैरह की तस्करी की कोशिश करते रहते हैं। कई बार इन इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश की जाती है। पिछले कुछ महीनों में BSF ने ऐसी तमाम कोशिशों को नाकाम किया है और पाकिस्तान से आए ड्रोन सुरक्षाबलों की गोलियों का निशाना बने हैं। इसके अलावा BSF घुसपैठियों पर भी नकेल कसने में कामयाब रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

अमेरिका से वापस भारत लाई जाएंगी चोरी हुई शिव नटराज समेत तीन कांस्य मूर्तियां

नई दिल्ली। अमेरिका के वाशिंगटन स्थित स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम...

CG NEWS: कवर्धा SP के आरोपों से सियासी तूफान, दीपक बैज बोले– SC-ST अफसरों के साथ अन्याय

CG NEWS: रायपुर। कवर्धा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र छवई...