CG BREAKING : नशेड़ी IAS पर गिरी गाज, राज्य सरकार ने हटाने का आदेश किया जारी, नशे में किया था जमकर हंगामा
BREAKING: Nupur Sharma got gun license, told about threat to her life
रायपुर। IAS सुधाकर खलखो को रा राज्य सरकार ने हटा दिया है। नशे के हालत में बुधवार को दफ्तर पहुंचने और हंगामे की खबर छपने के बाद राज्य सरकार ने खलखो को हटाने का आदेश दिया है। सुधाकर खलखो अभी लोक आयोग में सचिव थे। राज्य सरकार ने उन्हें मंत्रालय में संयुक्त सचिव अटैच किया है। राज्य सरकार ने 2009 बैच के अनुराग पांडेय को लोक आयोग के सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया है।
आपको बता दें कि बुधवार को IAS सुधाकर खलखो ने जमकर हंगामा किया था। हंगामा इतना बढ़ा कि IAS के घर पर इसकी सूचना देनी पड़ी, जिसके बाद उन्हें घर भेजा गया। मामला छत्तीसगढ़ लोक आयोग का है, जहां सचिव आईएएस सुधाकर खलखो ने बुधवार की सुबह 9.30 बजे नशे में धुत होकर आयोग परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान दफ्तर में केवल कुछ कर्मचारी ही पहुंचे थे। जानकारों ने बताया कि श्री खलखो नशे की हालत में शर्ट का बटन, खोलकर दफ्तर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गए और गाली-गलौज जारी रही। सचिव श्री खलखो का यह ड्रामा करीब एक घंटे चला।