Breaking News : पत्नी गई बच्चे को बुलाने पड़ोस में, जब घर वापस आई तो पति की फांसी पर लटकती मिली लाश… आत्महत्या या हत्या जांच में जुटी पुलिस, क्षेत्र में फैली सनसनी
कोरबा/कटघोरा : कटघोरा थान्तर्गत आमाखोखरा में एक युवक की घर पर ही फांसी पर लटकती लाश मिली है. युवक की लाश को देख कर मामला संदेहास्पद लग रहा है. फिलहाल कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बतादें की कटघोरा थाना क्षेत्र के आमाखोखरा में निवासरत रमेश यादव पिता बासुदेव यादव उम्र 37 वर्ष की घर पर ही फांसी लगा ली. पत्नी राधिका यादव ने बताया कि वो अपने बच्चे को पड़ोस के घर रात लगभग 9 बजे गई हुई थी घर जाते वक्त घर के सामने के दोनों दरवाजे खोल कर गई थी लेकिन जब वो आधे घण्टे बाद घर वापस आई तो पहला दरवाज़ा खुला हुआ था लेकिन कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था. जब वो बगल के रसोई के दरवाजे से भीतर के कमरे में जाकर देखी तो उसके पति रमेश यादव फांसी पर लटके हुए थे और उनकी मौत हो चुकी थी. पत्नी ने बताया कि उनके बीच किसी प्रकार का झगड़ा नहीं हुआ था.
पड़ोसियों से मिली जानकारी अनुसार रमेश यादव अपने घर पर ही दुकान चलाता था तथा वो एक व्यवहारिक व्यक्ति था सभी से मिलजुलकर रहता था वो लगभग 12 साल से आमाखोखरा में निवासरत है लेकिन कल दिन में उसके माथे से खून निकल रहा था और वो घर के पास में पेड़ पर चढ़ कर आत्म हत्या करने का प्रयास कर रहा था. हो सकता है घर पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ हो. व्यक्ति की लाश को देखकर लगता है यह आत्महत्या है या हत्या. फिलहाल यह जांच का विषय है. कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश के पंचनामा कार्यवाही में जुट गई है.