Breaking News : कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने दिया इस्तीफा, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Breaking News : कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने गणेश प्रसाद जायसवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं। दीपक बैज को भेजे इस्तीफ़ा पत्र ने उन्होंने लिखा, अत्यंत खेद के साथ कहना पड रहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पार्टी के द्वारा लिये गये स्टैण्ड व पार्टी के बड़े नेताओ के द्वारा हिन्दु धर्म पर दिये गये बयानो, टिप्पणियो से खुद को आहत महसूस कर रहा हॅू।
चुंकि मैं पाटी के लिये अपने धर्म के प्रति आस्था नही छोड सकता इसलिए पाटी छोड़ रहा हॅू। पार्टी में मिले मान सम्मान के लिये सभी वरिष्ठ पार्टी जनो का धन्यवाद देते हुए कॉंग्रेस पाटी की सदस्यता एवं पद से इसतीफा दे रहा हूँ।