Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : आलाकमान के बुलावे पर मीटिंग छोड़ दिल्ली गए सिंहदेव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राजनीति में फिलहाल कुहासा पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। दो दिन पूर्व दिल्ली से लौटे स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जैसे ही अपने विभाग की समीक्षाओं का दौर शुरु किया तो ऐसे लगने लगा था कि गाड़ी पटरी पर लौटेगी। लेकिन सोमवार को जब स्वास्थ्य मंत्री बैठक ले रहे थे इसी दौरान फोन कॉल आने पर वे बैठक छोड़ तत्काल दिल्ली रवाना हो गए। यद्यपि रवाना होने से पूर्व सिंहदेव ने इस कॉल को निजी बताते हुए दिल्ली जाने की बात कही, लेकिन सूत्रों ने जो जानकारी दी उसकी मानें तो फोन कांग्रेस आलाकमान से आया था और वे तत्काल दिल्ली कुच कर गए।

Share This: