Breaking News : भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र के गणेश चौक राजीव नगर स्थित सिस्कोल कंपनी में आज यानि सोमवार की शाम को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि काफी दूर से उसकी लपटें और धुआं नजर आ रहा है। सूचना मिलते ही नगर सेना की पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। लेकिन, अभी तक आग को बुझाया नहीं जा सका है।
आग लगने का कारण अज्ञात
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को करीब छह बजे सिस्कोल कंपनी में आग लगी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग बहुत ही भीषण है। कंपनी के आसपास और भी कंपनियां स्थित है। साथ ही पास में ही रिहायशी इलाका भी है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जामुल पुलिस और खुर्सीपार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं नगर सेना के दमकल कर्मी राहत कार्य में लगे हुए हैं।
