Trending Nowशहर एवं राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़: आरएसएस में कई इधर से उधर, तिवारी नये प्रचार प्रमुख

रायपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने छत्तीसगढ़ प्रांत में कनिराम को हटाकर संजय तिवारी को नया प्रचार प्रमुख नियुक्त किया है. उनका केन्द्र रायपुर होगा.
मनेन्द्रगढ़ में हाल ही आयोजित प्रचारक वर्ग में कई प्रचारकों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. प्रांतीय अधिकारियों के विभाग और दायित्व में भी बदलाव किया गया है. राधेश्याम प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख से सहकार भारती के लिए भेज दिए गए हैं. वीरन्ना सफारे को प्रांत कार्यालय प्रमुख से सह गौ सेवा प्रमुख केंद्र धमतरी भेजा गया है. उत्तर बस्तर के विभाग प्रचारक रोशन दुर्ग विभाग प्रचारक होंगे. जिला प्रचारक कांकेर रामदयाल को उत्तर बस्तर विभाग प्रचारक बनाया गया है.
इसी तरह कई प्रचारकों के तबादले किए गये हैं. कोरिया विभाग प्रचारक नकुल को प्रांत कार्यालय प्रमुख बनाकर जागृति मण्डल रायपुर लाया गया है. इनकी जगह कोरिया जिला प्रचारक नागेश नाथ योगी को कोरिया विभाग प्रचारक बनाया गया है. प्रांत कार्यालय सचिव महावीर सिंह को बिलासपुर कार्यालय प्रमुख व प्रांत अभिलेखागार प्रमुख केंद्र बिलासपुर बनाया गया है. मालवा प्रांत से प्रचारक अर्जुन को छत्तीसगढ लाते हुए उन्हें जिला प्रचारक दुर्ग बनाया गया है. प्रचारक जितेंद्र शर्मा को मध्य भारत से लाते हुए छत्तीसगढ़ में अम्बिकापुर का जिला प्रचारक बनाया गया है.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: