Trending Nowदेश दुनिया

BREAKING NEWS: मारा गया लश्कर का सह संस्थापक आमिर हमजा

BREAKING NEWS: लश्कर का सह संस्थापक आमिर हमजा मारा गया बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात ज् व्यक्ति ने उसे ढेर किया ।

आमित हमजा हाफिज सईद के करीबियों में शुमार किया जाता है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने हमजा पर लाहौर में हमला किया है. आमिर हमजा को लेकर कहा जाता है कि यह लश्कर के सह-संस्थापकों में से एक था.

Share This: