BREAKING NEWS : छग में रोजगार सृजन की दिशा में CM ने उठाया पहला कदम, 5 साल में 15 लाख रोजगार का लक्ष्य

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर एक बड़ा कदम अख्तियार किया है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 5 साल के भीतर 15 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए रोजगार मिशन का गठन किया, तो कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल को सौंप दिया था।

आज उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती पर अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के राज्य स्तरीय कार्यालय का राजधानी रायपुर में शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ में आगामी पांच वर्षों में रोजगार के 12 से 15 लाख नये अवसरों का सृजन करने के उद्देश्य से राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन का गठन किया है।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश पटेल, मुख्य सचिव एवं छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के उपाध्यक्ष अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.आलोक शुक्ला, वित्त सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी.,मुख्यमंत्री के सचिव द्वय सिद्धार्थ कोमल परदेशी, डॉ एस. भारती दासन, मुख्यमंत्री की उप सचिव सुश्री सौम्या चौरसिया भी उपस्थित थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related