chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS : पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन, उच्चायोग में काम कर रहे पाक अधिकारी को 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश

BREAKING NEWS: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहे अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक अधिकारी को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी सख्ती से सुनिश्चित करने को कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे।

Share This: