Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : सांसद की पत्नी, बेटे समेत तीन लोगों के अपहरण, मचा हड़कंप

BREAKING: Kidnapping of three people including MP’s wife, son, created a stir

डेस्क। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी YSRCP के सांसद की पत्नी, बेटे समेत तीन लोगों के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आई और कुछ ही घंटे में तीनों लोगों को छुड़ा लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने पैसे के लिए सांसद के परिजन को किडनैप कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद एमवीवी सत्यनारायण की पत्नी और बेटे और उनके ऑडिटर का आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से अपहरण कर लिया गया था. घटना की जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली तो तुरंत अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी जुटाई गई. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और कुछ ही घंटे के भीतर तीनों को छुड़ा लिया.

3 आरोपी पकड़े, अन्य की तलाश में छापेमारी

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक तीनों को रेस्क्यू कर लिया गया था. इस घटना में शामिल अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, अपहरण के पीछे पैसा ही मकसद बताया जा रहा है. कोई अन्य मकसद अब तक सामने नहीं आया है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: