BREAKING : जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकी मौलाना अब्दुल अजीज की अचानक पाकिस्तान में की मौत, भारत को कुछ दिन पहले दी थी धमकी …

BREAKING : जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकी मौलाना अब्दुल अजीज एसर की 2 जून को मौत हो गई है. मौत की वजह अभी तक हार्ट अटैक बताया जा रहा है. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद ने अभी तक उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनका जनाजा संगठन के बहावलपुर स्थित हेडक्वार्टर, मरकज सुभान अल्लाह से निकाला जाएगा.
भारत को दी थी खुलेआम धमकी
हाल ही में अब्दुल अजीज का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने भारत सरकार को खुलेआम धमकी दी थी. इस वीडियो के बाद उसकी मौत की खबर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान में किसी आतंकी की मौत को खूब दबाया जाता है. जैश जैसे संगठन अक्सर अपने नेताओं की मौत को सालों तक छिपाते हैं. मौत की वजह भी सामने कभी नहीं आ पाती है.
अब्दुल अजीज की मौत पर रहस्य बरकरार
अब्दुल अजीज की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज है. कई लोग इसे रहस्यमय बता रहे हैं, क्योंकि उसकी धमकी के बाद इतनी जल्दी उसकी मौत संयोग से ज्यादा कुछ और लगती है. हालांकि, बिना पुष्टि के कुछ भी कहना मुश्किल है
जैश की टूट रही कमर
जैश-ए-मोहम्मद का इतिहास भारत के खिलाफ आतंकी हमलों से भरा पड़ा है. जैस के संगठन के संस्थापक मसूद अजहर के नेतृत्व में इस समूह ने कई बड़े हमले किए हैं, जिसमें 2019 का पुलवामा हमला भी शामिल है. बहावलपुर में स्थित इसका हेडक्वार्टर लंबे समय से आतंकी गतिविधियों का केंद्र रहा है, जहां से युवाओं को भर्ती और प्रशिक्षण दिया जाता है. हाल ही में मई 2025 में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर में जैश के ठिकानों पर हमले किए थे, जिसमें मसूद अजहर के 10 रिश्तेदारों और चार सहयोगियों की मौत हुई थी.