Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : GOOGLE का बड़ा एक्शन, प्ले स्टोर से 2000 लोन ऐप्स को किया डिलीट

BREAKING: GOOGLE’s big action, deleted 2000 loan apps from play store

डेस्क। Google ने ऐप स्टोर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स पर एक बार फिर से कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत एक या दो ऐप्स नहीं बल्कि 2000 को डिलीट कर दिया गया है. गूगल ने इन ऐप्स पर कार्रवाई भारतीय रिजर्व बैंक की नई नीति के आने के बाद लिया है. दरअसल, हाल ही में RBI ने डिजिटल लेंडिंग ऐप्स पर निगरानी बढ़ा दी थी. गूगल ने इससे पहले भी कई ऐप्स पर कार्रवाई की है.

गूगल ने हाल ही में आरबीआई के नए नियम आने के बाद पर्सनल लोन ऐप्स के लिए न्यू पॉलिसी को पेश किया है. इसके तहत पता चला कि यह भारतीय यूजर्स के लिए नुकदायक साबित हो सकते हैं. इसके बाद गूगल ने इन ऐप्स को डिलीट करने का फैसला लिया है. यह जानकारी गूगल एशिया पैसेफिक के ट्रस्ट और सेफ्टी के डायरेक्टर और सीनियर डायरेक्टर साइकत मित्रा ने दी है.

कई लोगो के साथ हुई है धोखाधड़ी –

मित्रा ने बताया है कि हाल ही में दुनिया भर में पर्सनल लोन या बैंकिंग सुविधा के चलते लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है, जिससे लोगों को बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है. उन्होंने आगे बताया है कि जब से उन ऐप्स को अपलोड किया गया है, तभी से उनका रिव्यू किया जा रहा था.

आरबीआई के क्या हैं नए दिशानिर्देश

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में नई गाइडलाइंस में कर्ज का भुगतान करने और उनकी वसूली करने का अधिकार सिर्फ बैंक और उन वित्तीय संस्थानों को दिया गया है, जो तय दिशानिर्देश के तहत काम कर रहे हैं. इसमें लोन का भुगतान और रि-पेमेंट की वसूली का काम किसी थर्ड पार्टी के हवाले छोड़ने की भी इजाजत नहीं दी गई है.

इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाई –

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स पर यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है, बल्कि इससे पहले भी गूगल प्ले स्टोर सुरक्षा के मद्देनजर कई ऐप्स को हटा चुका है. अभी तक गूगल ने डाटा प्राइवेसी के मद्देनजर भी कई ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया है.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: