Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING FOR CG : आदिवासियों ने किया मंत्री कवासी लखमा का विरोध, भानुप्रतापुर उपचुनाव का प्रचार करने से रोका

BREAKING FOR CG: Tribals oppose minister Kawasi Lakhma, prevent him from campaigning for Bhanupratapur by-election

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापुर में हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज है. इस चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता प्रचार में जुट गए हैं. इसी बीच प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को प्रचार के दौरान आदिवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा.

दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के प्रचार में मंत्री लखमा पहुंचे थे. जहां आदिवासी आरक्षण के मामले को लेकर विरोध किया गया है. यह घटना भानुप्रतापपुर ब्लॉक के बोगार गांव की बताई जा रही है. जहां मंत्री कवासी लखमा को आदिवासियों ने प्रचार करने से रोक दिया.

वहीं इस मामले में BJP प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है. चौधरी ने कहा कि आरक्षण मामले में कांग्रेस ने आदिवासियों को छला, ठगा है. जिसकी वहज से भानूप्रतापपुर उपचुनाव में नाराजगी सामने आ रही है. कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया. यही वजह है कि HC में इसके खिलाफ फैसला आया. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की जनता को सरकार की इस लापरवाही से अवगत कराएंगे.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: