Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : नहीं रहे मशहूर अभिनेता विकास सेठी, परिवार से लेकर टीवी जगत में छाया मातम

BREAKING: Famous actor Vikas Sethi is no more, mourning from family to TV world

मुंबई। टीवी की दुनिया से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सहित कई सीरियल में काम कर चुके एक्टर विकास सेठी की 48 साल की उम्र में मौत हो गई। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। अपने पीछे वो बीवी और नन्हे जुड़वा बच्चों को छोड़ गए। उनकी मौत से परिवार से लेकर टीवी जगत में भी मातम छा गया है।

साल 2000 के दौर में घर-घर में फेमस थे। उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’ सहित कई सीरियल्स में काम किया था। ‘फर्स्ट पोस्ट’ की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 8 सितंबर, रविवार को उनका निधन हो गया। टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, विकास की मौत नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुई। अभी तक परिवार की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया है।

विकास की बीवी और जुड़वा बच्चे

विकास सेठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे। वो अक्सर अपनी बीवी जान्हवी सेठी और जुड़वा बच्चों की फोटोज व वीडियोज शेयर करते थे। उन्होंने पिछला पोस्ट 12 मई को किया था, जिसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं।

फैंस हुए सन्न, नहीं हो रहा है यकीन

कोई भी ये मानने को तैयार नहीं है कि विकास अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘लेकिन वो यंग थे।’ दूसरे ने कहा कि ये फेक न्यूज है। एक और ने लिखा, ‘बहुत जल्दी चले गए। इनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं… मेरे खयाल से जुड़वा बच्चे।’ कई लोग ये भी पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या था।

‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म में किया था काम

विकास ने अपनी एक्स वाइफ अमिता के साथ डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए 3’ में पार्टिसिपेट किया था। वो ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म का भी हिस्सा थे। उन्होंने करीना के दोस्त रॉबी का किरदार निभाया था। 2001 में ‘दीवानापन’ में भी काम किया था, जिसमें अर्जुन रामपाल और दीया मिर्जा भी थे। 2019 में उन्हें तेलुगू हिट ISmart Shankar में देखा गया था।

 

 

 

 

 

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: