BREAKING : अवैध कब्जा और निर्माण के मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, होटल मालिकों की संपत्ति कुर्क

Date:

BREAKING: ED takes major action in case of illegal occupation and construction, property of hotel owners confiscated

जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप विकास प्राधिकरण (पीडीए) क्षेत्र में जमीन के अवैध कब्जे और व्यावसायिक इस्तेमाल के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत होटल त्रिनेत्र रिसॉर्ट्स और होटल ग्रीन ऑर्किड की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। दोनों होटलों की कुल संपत्ति का मूल्य करीब 14.93 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

क्या है मामला? –

सीबीआई और एसीबी ने होटल त्रिनेत्र रिसॉर्ट्स, होटल ग्रीन ऑर्किड के मालिकों और पीडीए के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। आरोप है कि होटल मालिकों ने पीडीए अधिकारियों की मिलीभगत से :

आवासीय भूमि का व्यावसायिक इस्तेमाल किया।

स्वीकृत सीमाओं से अधिक निर्माण किया।

निषिद्ध क्षेत्रों (घने जंगल, कृषि भूमि और आवासीय क्षेत्र) में व्यवसाय संचालित किया।

जमीन पर अवैध कब्जा करके कानून का उल्लंघन किया।

सरकार को राजस्व की क्षति –

मामले में होटल मालिकों पर आरोप है कि अवैध निर्माण और कब्जे के कारण सरकार को राजस्व की भारी क्षति हुई। पीडीए अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने इन अवैध गतिविधियों को जानबूझकर नजरअंदाज किया और होटल मालिकों को संरक्षण दिया।

ईडी की जांच और कार्रवाई –

ईडी ने मामले की जांच के दौरान अवैध गतिविधियों के पुख्ता सबूत जुटाए और होटल मालिकों की संपत्ति कुर्क की।

होटल त्रिनेत्र रिसॉर्ट्स और होटल ग्रीन ऑर्किड ने स्वीकृत निर्माण सीमा से अधिक निर्माण किया था।

इन होटलों ने आवासीय भवनों का गैरकानूनी तरीके से व्यावसायिक उपयोग किया।

मामले की आगे की स्थिति –

ईडी की कार्रवाई के बाद मामले में अन्य आरोपियों की भी जांच जारी है। संबंधित अधिकारियों और होटल मालिकों की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सरकार ने संकेत दिए हैं कि आगे की जांच में दोषी पाए जाने वाले अन्य अधिकारियों और संस्थानों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...