
BREAKING: ED makes another arrest, tightens screws on former MLA’s son
नई दिल्ली। ED ने दिल्ली शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी की है. चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को गोवा चुनाव के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. इससे पहले ईडी ने शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था.
राजेश जोशी पर आरोप है कि उसने आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए गोवा चुनाव के लिए अपनी विज्ञापन कंपनी रथ विज्ञापन के माध्यम से कथित रूप से 30 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे. दिनेश अरोड़ा आप के विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहे थे. ईडी ने पाया है कि यह 30 करोड़ रुपये अवैध रूप से बनाए गए थे, जब दिल्ली में आप द्वारा नई आबकारी नीति लाई गई थी.