Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए चीनी हैकरों के बारे में मांगी जानकारी, एम्स के सर्वर में सायबर अटैक का मामला

BREAKING: Delhi Police sought information about Chinese hackers through Interpol, case of cyber attack in AIIMS server

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स के सर्वर पर हुए साइबर अटैक मामले की जांच के दौरान अब दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए चीनी हैकरों के बारे में जानकारी मांगी है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक विभाग ने इस काम के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को पत्र लिखा है ।

एम्स साइबर अटैक मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सीबीआई के जरिए इंटरपोल को पत्र लिखा है। इस पत्र में चीन की इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली कंपनी से डाटा मांगा है।

दिल्ली पुलिस ने पूछा है कि हैकरों के दो मेल हैं, उनके आईपी एड्रेस किसको दिए हैं, आईपी एड्रेस लेने वाले इन मेल को कब से इस्तेमाल कर रहे हैं, क्या ये व्यक्ति को दिए गए हैं या फिर कंपनी को दिए गए हैं और इन मेल का क्या-क्या इस्तेमाल हो रहा है? आदि।

हैकरों ने दो मेल भेजकर साइबर अटैक को ठीक करने के बदले में पैसे मांगे हैं। एक मेल email protected] mail.com है और जिसका आईपी एड्रेस 146.196.54.222 है वह हांगकांग का है। दूसरा मेल [email protected] mail.com जिसका आईपी एड्रेस 103.78.121. 131 है वह चीन के हेनान प्रांत का है। इस मेल का चीन हेनान प्रांत में इस्तेमाल हो रहा है।

डाटा का नुकसान हुआ है

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साइबर अटैक के बाद एम्स का डाटा बैकअप से मिला गया है। इसके बावजूद साइबर अटैक से कुछ डाटा का नुकसान हुआ है। कोशिश की जा रही है कि पूरी डाटा मिल जाए।

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: