Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : पेड़ पर लटकी मिली अधेड़ की लाश, मचा हड़कंप, जताई जा रही यह आशंका

अभनपुर। राजधानी से अभनपुर के ग्राम थाना उद में पेड़ पर एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक टीकाराम साहू 54 वर्ष रायपुर निवासी 29 अक्टूबर से लापता था, जिसकी लाश आज पेड़ पर लटकी मिली है। वहीँ मृतक की गाड़ी पेड़ के पास ही खड़ी थी, जो कि स्विफ्ट डिजायर cg04 kp5511 थी। घटना की सुचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा,  और परिजनों को घटना की सुचना दी, परिजनों ने बताया कि मृतक की कुछ फ़ायनेसल स्थिति ठीक नही थी, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया होगा। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: