Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : वायनाड में PFI की मदद ले रही कांग्रेस- कर्नाटक के बेलगावी में बोले PM मोदी

BREAKING: Congress is taking help of PFI in Wayanad – PM Modi said in Belagavi, Karnataka

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को कर्नाटक के बेलगावी पहुंचे. यहां जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे देश के राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं. वायनाड जीतने के लिए कांग्रेस ने PFI की मदद ली.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि भारत के राजा, महाराजा अत्याचारी थे, वे गरीबों की जमीन छीन लेते थे. कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवाजी महाराज, रानी चिनम्मा का अपमान किया है. कांग्रेस के शहजादे का बयान सोच-समझकर वोट बैंक की राजनीति करने के लिए, तुष्टीकरण के लिए दिया गया बयान है.’

मोदी ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में भाजपा, NDA सरकार ने देश के नागरिकों की इज ऑफ लिविंग के लिए बहुत काम किया है. इसका बड़ा उदाहरण भारतीय न्याय संहिता है. कांग्रेस मानसिक रूप से अंग्रेजों की गुलामी में ही जी रही थी. अब भारत में न्याय संहिता में दंड को नहीं बल्कि न्याय देने को प्राथमिकता दी गई है.’

पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस देश का एक्स रे करेगी…स्त्री धन का एक्सरे करेगी…आपकी संपत्ति पर कब्जा कर बांटना चाहती है कांग्रेस…कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है क्या?’

Share This: