Breking: छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान करने पर कांग्रेस ने जेपी नड्डा का पुतला जलाया।

Date:

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा नेताओ द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान को लेकर शहर कांग्रेस ने जेपी नड्डा का पुतला जलाया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने जशपुर पहुंचे थे। जहां परिवर्तन यात्रा की बस पर लगी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर को पैरो से लांग कर भाजपा नेता बस पर चढे़।जिसके विरोध मे विधायक विकास उपाध्याय शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने कोतवाली चौक के सामने भाजपा नेताओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जेपी नड्डा के पुतले को चुड़ी पहनाकर उनका पुतला जलाया।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ मे सत्ता पाने की लोलुप्ता मे मशगुल है।उनके इस कृत से आज छत्तीसगढ़ की जनता छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान हुआ है। जिस पर भाजपा नेताओ को माफी मांगनी चाहिए।

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ के सम्मान की बात करती है। लेकिन उनके परिवर्तन रथ मे किस तरह छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई गई है। तत्काल उस तस्वीर को हटाकर सम्मान जगह लगानी चाहिए और छत्तीसगढ़ की अस्मियता को ठेस पहुचाने के लिए उनको सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

इस पुतला दहन कार्यक्रम मे सुनीता शर्मा उषा रंजन श्रीवास्तव दिनेश ठाकुर बंशी कन्नौजे जी श्रीनिवास आशा चौहान  प्रवीण चंद्राकर शब्बीर खान सचिन अग्रवाल पुष्पराज बैद बबीता नत्थानी अस्सु खान राजू सोनी सुयश शर्मा मोहम्मद शकील शिव वर्मा मोसिन खान अनिल रायचूरा अविनाश सिर्के भुनेश्वरी डहरिया पार्वती शर्मा रेखा जोशी सिद्धी ठाकुर एकता जटा शंकर राजकुमारी कश्यप सुषमा धु्रव कविता वर्मा पूनम यादव शबा अली संतोषी भैना आदि उपस्थित थेे

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related