Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : अब से कुछ देर में CBI के सामने सीएम की पेशी, केजरीवाल बोले – बीजेपी के आदेश का पालन कर रही एजेंसी

BREAKING: CM’s appearance before CBI in some time from now, Kejriwal said – Agency following BJP’s order

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच अब सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है. सीबीआई आज सुबह 11:00 बजे इस मामले में उनसे पूछताछ करेगी. वहीं इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. वहीं केजरीवाल के साथ सीबीआई दफ्तर तक पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट भी जाएगी.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से आज सुबह 11:00 बजे शराब घोटाले में CBI पूछताछ करेगी. उनसे पहली बार इस मामले में पूछताछ होने जा रही है. वहीं सीबीआई हेड क्वॉर्टर और केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. वहीं सीएम ने कहा कि आज मुझे सीबीआई ने बुलाया है. थोड़ी देर में घर से निकलूंगा. जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? ये लोग बहुत ताकतवर हैं. विपक्षी दल केजरीवाल के समर्थन में आ गए हैं, तो बीजेपी केजरीवाल पर हमला हो गई है.

जानकारी के मुताबिक सीबीआई दफ्तर जाने से पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट जा सकते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भारी पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है. वहीं केजरीवाल के साथ सीबीआई दफ्तर तक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, राजकुमार आनंद, आतिशी, इमरान हुसैन और कैलाश गहलोत भी जाएंगे.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: