BREAKING : मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिग केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Date:

Big blow to Minister Satyendar Jain, 14 days judicial custody in money laundering case

डेस्क। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। मनी लॉन्ड्रिग केस में कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें 30 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले 9 जून को कोर्ट ने उन्हें 13 जून तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया था। यह समयसीमा आज खत्म होने से पहले उन्हें एक बार फिर राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय संभालने वाले सत्येंद्र जैन की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की गई है। इस पर मंगलवार को 11 बजे सुनवाई होगी। इससे पहले मंगलवार को ईडी कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के दौरान सत्येंद्र जैन और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपए की नकदी और सोने के 133 सिक्के जब्त किए गए हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Promotion Breaking : राज्य पुलिस सेवा के 36 अधिकारियों को पदोन्नति, वेतनमान में हुई बढ़ोतरी

Promotion Breaking : रायपुर। गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा...