Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों समेत 3 की मौत

BREAKING: 3 including two children died after being hit by lightning

मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने रही है. शहडोल और शाजापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों समेत तीन कीमौत हो गई. दरसअल मंगलवार दोपहर से गरजचमक के साथ जमकर बारिश हुई इसी दौरान बिजली गिरी जिसकी चपेट में दोनों बच्चे गए.

बिजली की चपेट में आये बच्चे

जानकारी के मुताबिक, सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छतवई के चौधरी मोहल्ला निवासी बच्चे गणेश बैगा 6 वर्ष तथा मनीषा बैगा उम्र 9 वर्ष लकड़ियां बिनने निकले थे. दोनों बच्चे महुआ के पेड़ के पास लकड़ियां बिन रहे थे. तभी अचानक हवा के साथ बारिश होने लगी. इसी बीच महुआ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में दोनों बच्चे गए. दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी.

महिला पर गिरी बिजली

वहीँ दूसरी घटना शाजापुर की है. जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला हुई मौत. नैनावद निवासी 40 वर्ष महिला संतोष बाईखेत पर काम कर रही थी. इसी दौरान अचानक उसपर बिजली गिरी. घटना के बाद घायल महिला को फ़ौरन शाजापुर जिला अस्पतालले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

21 जिलों में ओलावृष्टि के आसार

बता दें मंगलवार को कई जिलों में बारिश हुई है. वहीँ कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. वहीँ मौसम विभाग ने बुधवार को 21 जिलों मेंबारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है. दरअसल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय है. जिसके चलते मौसम में अचानक बदलावहुआ है. छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, मंडला, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, शिवपुरी, दतिया, सतना, मैहर, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, शाजापुर, अनूपपुर और उमरिया जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

Share This: