BREAKING : 11 IAS अधिकारियों का तबादला, 7 जिलों के कलेक्टर बदले गए, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
BREAKING: 11 IAS officers transferred, Collectors of 7 districts changed, state government issued order
भोपाल। देश के विभिन्न राज्यों में आईएएस अफसरों के तबादले किए जा रहे है। इसी बीच मध्यप्रदेश में भी बडे पैमाने पर रविवार को 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। जिसमें से 7 जिलों के कलेक्टर का भी तबादला किया गया। यह तबादले अचानक किए गए।
11 आईएएस में से 7 जिलों के कलेक्टर बदले गए। जो इस प्रकार है।
अक्षय कुमार- कलेक्टर, ग्वालियर
रविन्द्र कुमार चौधरी- कलेक्टर, शिवपुरी
शिवराज सिंह वर्मा- कलेक्टर, खरगौन
डॉ. फटिंग राहुल हरिदास- कलेक्टर, बड़वानी
कुमार पुरुषोत्तम- कलेक्टर, उज्जैन
आशीष वशिष्ठ- कलेक्टर, अनुपपुर
क्षितिज सिंघल- कलेक्टर, सिवनी
एम. सेलवेन्द्रन- आयुक्त, किसान कल्याण
कौशलेन्द्र विक्रम सिंह- अपर सचिव, मुख्यमंत्री
आशीष सिंह- MD, सड़क विकास निगम
सोनिया मीना- उप सचिव, मध्यप्रदेश