कांग्रेस की दूसरी सूची पर मंथन आज, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव दिल्ली में मौजूद
नई दिल्ली/रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर मंगलवार 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार देर शाम चार्टर प्लेन से नई दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज हिस्सा लेंगे।
Mission 2023: सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कांग्रेस की दूसरी सूची में भी कई विधायकों की टिकट काटी जा सकती है। इस बार भी नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। हारी हुई सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि दूसरी सूची में कम से कम 40 प्रत्याशियों के नाम जारी किए जाएंगे।