Boycott Kareena Kapoor Khan : बिंदी पर बवाल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा बायकॉट करीना कपूर खान, क्या हुआ ऐसा ?, पढ़िए पूरी खबर

Ruckus on bindi, Boycott Kareena Kapoor Khan is trending on social media, what happened?, read full news
डेस्क। हिंदी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक बार फिर ट्रोल हो रही हैं। इस बार वजह कुछ और है। दरअसल, एक फेमस ज्वेलरी ब्रांड मालाबार ग्रुप से जुड़े एड को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। बताया जा रहा है कि अक्षय तृतीया पर्व को लेकर कंपनी ने एक एड लॉन्च किया, जिसमें करीना ने काफी सुंदर गहने पहने हैं, लेकिन उन्होंने बिंदी नहीं लगाई है। जब लोगों की नजर इस पर पड़ी तो उन्हें कुछ अटपटा लगा और सबने कंपनी के साथ एक्ट्रेस को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया।
नाराज लोग लगातार पूछ रहे सवाल –
ज्वेलरी ब्रांड के ओनर एमपी अहमग और एक्ट्रेस करीना कपूर खान दोनों ही नाराज यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। जनता ने सवाल किया कि यह एड किस कम्यूनिटी के लिए बनाया गया है? किस कम्यूनिटी के लोगों को इसके लिए टारगेट किया जा रहा है? ऐसे में अब ट्विटर पर एक हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा है… #Boycott_MalabarGold …
ये हैशटैग कर रहे टॉप ट्रेंड –
बिना बिंदी के करीना को देखकर जनता ऐसी भड़क गई है, जिसका कोई जवाब नहीं। लगातार लोग इस हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए ब्रांड ओनर और एक्ट्रेस के सामने सवालों की झड़ी लगा रहे हैं। लोग तो इतने नाराज हैं कि मालाबार गोल्ड ब्रांड को बॉयकॉट करने यानी उसका बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। लोगों के रिएक्शन Boycott_MalabarGold और #No_Bindi_No_Business के जरिए देखे जा सकते हैं।