Trending Nowशहर एवं राज्य

BORDER-GAVASKAR TROPHY 2024-25 : एक दशक के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारा भारत, ख़त्म कर ली बादशाहत …

BORDER-GAVASKAR TROPHY 2024-25: India lost the Border-Gavaskar Trophy after a decade, ended its dominance…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डरगावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इसमुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की. इसी से साथ भारतीय टीम ने ये सीरीज 1-3 सेगंवा थी. बता दें, टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम एक भी मुकाबलानहीं जीत सकी, जिसके चलते उसे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया का एक लंबा इंतजार खत्म हुआ.

टीम इंडिया को ये हार काफी चुभने वाली है. दरअसल, भारतीय टीम ने 10 साल के बाद बॉर्डरगावस्कर ट्रॉफी हारी है. इससे पहले2014-15 बॉर्डरगावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हार मिली थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत अपने नाम की थी. इसके बाद दोनोंटीमों के बीच 4 सीरीज खेली गईं और हर बार टीम इंडिया ने बाजी मारी, जिसमें 2 बार तो उसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया. लेकिन इस बार भारतीय टीम ये कारनामा नहीं दोहरा सकी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक के बाद बॉर्डरगावस्कर ट्रॉफी अपनेनाम कर ली.

सिडनी टेस्ट में फ्लॉप रही भारतीय बल्लेबाजी

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर खराब रही. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 185 रन ही बना सकी. ऋषभ पंत ने इस पारी मेंसबसे ज्यादा 40 रन बनाए, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीक सका. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉटबोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क भी 3 विकेट हासिल करने में कायमाब रहे.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी कुछ खास नहीं रही, वह 181 रन बनाकर ही ढेर हो गई. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मदसिराज ने 3-3 विकेट लेकर टीम की वापसी करवाई और जसप्रीत बुमराहनीतीश रेड्डी को भी 2-2 सफलता मिलीं. दूसरी ओरऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, ये इनका डेब्यू मैच भी था.

बढ़त हासिल करने का भी नहीं मिला फायदा

भारतीय गेंदबाजों में पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की, जिसके चलते टीम को 4 रन की बढ़त भी हासिल हुई. लेकिन भारतीयबल्लेबाज दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे. इस बार भी सिर्फ ऋषभ पंत का ही बल्ला चला. ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रन कीपारी खेली, लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों काटारगेट रखा. ऑस्ट्रेलिया का ये टारगेट हासिल करने में कौई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने आसानी से जीत हासिल कर ली.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: