BOM BLAST BREAKING : 28 लोगों की मौत, शरीर के चिथड़े उड़े, मस्जिद में जबरदस्त धमाका .. 150 से ज्यादा घायल

Date:

BOM BLAST BREAKING: 28 people killed, body torn to pieces, huge blast in mosque .. more than 150 injured

पाकिस्तान एक बार फिर बम धमाके से कांप उठा. पेशावर के एक मस्जिद में सोमवार दोपहर को जोरदार बम धमाका हुआ. ये धमाका पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के दौरान हुआ. मस्जिद में विस्फोट से कई लोगों की जान चली गई. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि 150 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने नमाज़ के दौरान खुद को उड़ा लिया. बम धमाके में मस्जिद की छत गिर गई है.

मस्जिद में बम धमाका

जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोट में 28 लोगों की जान चली गई है. इसमें कई पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. धमाके के बाद इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है. फिलहाल पाकिस्तान आर्मी ने इलाके की घेराबंदी की है.

आत्मघाती हमलावर ने किया धमाका

इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी के बाद सिर्फ एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर (Suicide Attacker) मस्जिद में नमाज़ के दौरान सबसे आगे की लाइन में मौजूद था और फिर खुद को उड़ा लिया. बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ है, उसके करीब ही आर्मी यूनिट का एक दफ्तर भी है.

जोरदार धमाके से मस्जिद का हिस्सा गिरा

रिपोर्ट के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि मस्जिद का एक हिस्सा गिर गया. विस्फोट की आवाज करीब 2 किमी दूर तक सुनी गई. पेशावर पुलिस लाइंस (Peshawar Police Lines) में मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद आसमान में धूल और धुएं का गुबार छा गया. पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (LRC) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...