मनोरंजनTrending Now

BOLLYWOOD NEWS: फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे Shah Rukh Khan आर्यन खान, पहली वेब सीरीज का हुआ एलान

BOLLYWOOD NEWS: नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में स्टार किड्स का डेब्यू हमेशा से खास रहा है। अब इस कड़ी में मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम शामिल हो रहा है। इस लिहाज से उनकी बेटी सुहाना खान के बाद अब बड़ा बेटा आर्यन भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमाने के लिए कदम रखेगा, जिसका एलान नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से 19 नवंबर को कर दिया गया है। लंबे वक्त से आर्यन (Aryan Khan Web Series) अपनी डेब्यू सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। खास बात ये है कि बतौर अभिनेता नहीं, बल्कि डायरेक्टर के तौर पर आर्यन मनोरंजन जगत में एंट्री मारेंगे।

जल्द रिलीज होगी आर्यन खान की पहली वेब सीरीज

बीते दिनों से ये चर्चा चल रही है कि अपने होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले आर्यन खान एक वेब सीरीज की तैयारी में लगे हुए हैं। बतौर निर्देशक आर्यन इसी सीरीज के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। अब इस मामले को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें आर्यन की सीरीज को लेकर अहम जानकारी दी गई है। अपने पोस्ट में नेटफ्लिक्स ने लिखा है-

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ नेटफ्लिक्स ने हाथ मिलाया है और हम दोनों जल्द ही एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसकी निर्माता गौरी खान है और डायरेक्टर आर्यन खान होंगे।

इस अनाउंसमेंट के बाद शाह रुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। हर कोई ये उम्मीद लगा रहा है कि बेटे की पहली वेब सीरीज में शाह रुख की झलक भी देखने को मिलेगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट और स्टार कास्ट को लेकर किसी भी तरह कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये बता दिया गया है कि ये सीरीज अगले साल 2025 में आएगी।

सीरीज में ये स्टार आ सकता है नजर

BOLLYWOOD NEWS: फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे Shah Rukh Khan आर्यन खान, पहली वेब सीरीज का हुआ एलान

आर्यन खान की इस वेब सीरीज का नाम स्टारडम माना जा रहा है। हालांकि, इसकी ऑफिशियल अनाउंंसमेंट होना अभी बाकी है। 90 के दशक के सुपरस्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) आर्यन की डेब्यू सीरीज में अहम किरदार निभाते हुए दिख सकते हैं।

निर्माता करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 8 में बॉबी ने इस बात का खुलासा किया था कि वह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही एक सीरीज में काम कर रहे हैं, जिसके डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: