Trending Nowदेश दुनिया

BOLLYWOOD NEWS : 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’, 400 करोड़ तक पहुंचा मेकिंग बजट

मुंबई. ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Trailer) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. ट्रेलर को आडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ट्रेलर इंटरनेट पर छाया हुआ है और यहां कि यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट पर टॉप पर है. इसे अबतक 49 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. ओम को पिछले लॉन्च किए ‘आदिपुरुष’ के टीजर के लिए काफी ट्रोल किया गया था. फिल्म के वीएफक्स को सबसे बेकार बताया था. लोगों का कहना था कि 600 करोड़ रुपए में कोई इतना पिक्चर कैसे बना सकता है. लेकिन ओम ने ट्रेलर में साबित कर दिया कि उन्होंने एक बेहतरीन फिल्म बनाई है. बाकी परिणाम तो फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा.

‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में प्रभास, कृति सैनन (Kriti Sanon), सनी सिंह और सैफ अली खान हैं. फिल्म 16 जून को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. फिल्म का प्रमोशन भी ग्रैंड लेवेल पर जोरों पर चल रहा है. वीएफएक्स पर भी दोबारा काम किया गया है. ऐसे में फिल्म का बजट का 600 करोड़ रुपए से पार पहुंचेगा. फिल्म के प्रोड्यूसर्स का काफी पैसा दांव पर लगा हुआ है.

प्रभास की सबसे ज्यादा फीस और जिम्मेदारी

फिल्म में सबसे ज्यादा फीस प्रभास (Prabhas Adipurush Fee) को मिली है. वह लीड रोल में हैं और श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के बजट एक बड़ा हिस्सा 100 करोड़ रुपए उनके खाते में है और हो भी क्यों ना फिल्म का सारा भार जो उनके कंधों पर है. मेकर्स को प्रभास पर काफी भरोसा है. उन्हें उम्मीद है कि प्रभास इस फिल्म के बजट से ज्यादा कमाई करवा देंगे. अगर ऐसा नहीं हो पाया, तो फिल्म को भारी नुकसान होगा।

‘आदिपुरुष’ को ब्लॉकबस्टर होने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़ रुपए

आजकल फिल्म को हिट होने के लिए 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के लिए माना जाता है. लेकिन जिसका बजट ही 600 करोड़ हो उसको ब्लॉकबस्टर बनने के लिए कम से 1 हजार करोड़ रुपए तो कमाने ही होंगे. ट्रेड एनालिस्ट्स की माने तो आदिपुरुष को तभी सक्सेसफुल और सुपरहिट माना जाएगा जब फिल्म 1 हजार या इससे ज्यादा की कमाई कर लें.

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: