मनोरंजनTrending Now

BOLLYWOOD NEWS: सलमान खान के बाद 12th फेल फिल्म कलाकार विक्रांत मैसी को मिली धमकी

BOLLYWOOD NEWS: फिल्म सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को जाने से मारने की धमकियों का सिलसिला थमा नहीं है कि इस मामले में नया नाम अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) Threats) का जुड़ रहा है। हिंदी सिनेमा के सेलेब्स को धमकियां मिलना अब आम बात सी हो गई है, लेकिन एक एक्टर के तौर पर ये एक गंभीर मुद्दा भी बन गया है। हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्मद द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रांत ने इस मामले का खुलासा किया है और बताया है कि किस तरह से उनको टारगेट किया जा रहा है। आइए इस मैटर को डिटेल्स में समझते हैं।

क्यों मिल रही हैं विक्रांत मैसी को धमकियां

व्रिकांत मैसी इन दिनों आने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस के दिलों को जीत लिया है। ये फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है। ट्रेलर देखने पर पता लगेगा कि मूवी गुजरात कांड से ताल्लुक रखती है। इस मूवी को लेकर अब विक्रांत को धमकियां मिल रही हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा है-

मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। इस बारे में मुझसे किसी ने पूछा नहीं, इसलिए मैंने पहले नहीं बताया। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हम कलाकार हैं और कहानियां बताते हैं। लोग क्या सोचते हैं और क्या बोलते हैं, उस पर मैं ध्यान नहीं देता हूं। बस मैं इतना बताना चाहता हूं कि ये फिल्म (द साबरमती रिपोर्ट) पूरी तरह से फैक्ट्स पर बेस्ड है। इस तरह से विक्रांत मैसी ने मिल रहीं धमकियों को लेकर खुलकर बात की है। बता दें द साबरमती रिपोर्ट को लेकर बीते समय में कई तरह की खबरें सामने आई हैं और फिल्म की रिलीज डेट को भी बदला गया है।
कब रिलीज होगी द साबरमती रिपोर्ट

यूं तो विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट को इसी साल 3 मई को रिलीज किया जाना था। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 और अन्य कारणों से इसे आगे बढ़ाया गया। अब ये मूवी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में व्रिकांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। द साबरमती रिपोर्ट का डायरेक्शन रंजन चंडेल ने किया है, जबकि इसकी निर्माता मशहूर फिल्ममेकर एकता कपूर हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: