अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: भाई भाभी और पत्नी ने दिया वारदात को अंजाम, पोलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
कांकेर : कांकेर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने कांकेर से सटे माकड़ी-कोकड़ी मार्ग में हुए हत्या को 36 घंटे में सुलझाते हुए मृतक की पत्नी, बड़े भैया और भाभी को गिरफ्तार किया है. मृतक की हत्या की वजह उसकी पत्नी और बड़े भाई के बीच अवैध संबंध था. जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था. गौरतलब है कि बीते बुधवार को कांकेर थाने अंतर्गत कोकड़ी मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि श्रीकांत सोनी अपने बड़े भाई सूर्यकांत , भाभी योगेश्वरी सोनी , पत्नी चन्द्रिका सोनी के साथ एक ही घर में रहते था. 1 साल पहले चन्द्रिका ने अपने घरवालों के मर्जी के बिना मृतक श्रीकांत सोनी से विवाह की और धमतरी में ही रहने लगी. श्रीकांत होटल में काम करता था , बहुत ज्यादा शराब पीने का आदी था और अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाता था. छोटी छोटी बातों पर गाली गलौच मारपीट करता था. मृतक की भाभी माला बेचने घर से बाहर जाती थी. तब घर में मृतक की पत्नी और उसका बड़ा भाई रहते थे. मृतक की पत्नी एवं बड़े भाई का नजदीकी बढ़ने से दोनों अपनी मर्जी से संबंध बनाने लगे. जिससे मृतक को उसकी पत्नी के ऊपर शक हो गया था .
जानिए भाई भाभी और पत्नी क्यों बने हत्यारेकौन था मृतक : जिसकी पहचान धमतरी निवासी श्रीकांत सोनी के रूप में हुई. शव के सिर में चोट के निशान थे. पुलिस ने हत्या की आशंका पर जांच पड़ताल शुरू की थी. परिजनों से पूछताछ में बार – बार बयान बदलने से पुलिस को परिजनों पर शव हुआ सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को परिजनों के खिलाफ साक्ष्य मिले. जिसके आधार पर पुलिस ने पत्नी, बड़े भैया-भाभी को गिरफ्तार किया. वहीं ड्राइवर अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
मृतक श्रीकांत अपनी पत्नी आरोपी चन्द्रिका और बड़े भाई सूर्यकांत एवं भाभी योगेश्वरी से आए दिन लड़ाई करने लगा.ये भी पढ़ें- कांकेर के खेत में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंकाक्यों हुई हत्या : झगड़े के दौरान श्रीकांत ने अपनी भाभी को खुद के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा. कई बार उसने कहा कि बड़े भाई के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं.इसलिए वो भी अपने संबंध बनाए.जिसके कारण घर में विवाद जैसा माहौल हो गया. तब आरोपी चन्द्रिका सोनी , सूर्यकांत सोनी उर्फ अविनाश और योगश्वरी तीनों मिल कर श्रीकांत को जान से मारने की योजना बनाई. जिसके तहत प्लान के मुताबिक तीनों श्रीकांत के साथ दंतेवाड़ा के लिए निकले.वापस आते वक्त तीनों ने हथौड़े और चाकू से श्रीकांत की हत्या (Brother killed younger brother in Kanker) करके शव को रास्ते में फेंक दिया.