राजस्व मंत्री के वायरल वीडियो पर भाजपा की प्रतिक्रिया…बोले-मंत्री बदजुबानी कर रहे थे और अधिकारी शांत.ऐसे में गुंडागर्दी कौन कर रहा यह दिख रहा..
कोरबा. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के वायरल वीडियो के मामले में भाजपा ने मंत्री की जमकर खिंचाई की है। मंत्री वीडियो में अधिकारियों को कहते नज़र आ रहे थे कि अपने विधानसभा में गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगा बहुत बर्दाश्त कर लिया अब और नहीं करूंगा
ऐसे में भाजपा ने मंत्री को आड़े हाथ लिया है, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि मंत्री बदजुबानी कर रहे थे और अधिकारी शांत थे। ऐसे में गुंडागर्दी कौन कर रहा दिख रहा है।
वहीं टीपी नगर शिफ्ट करने के मामले में भी भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते कहा कि मंत्री अपने स्वार्थ के लिए टीपी नगर बरबसपुर में ले जाना चाहते है उनके पास पूरे पुख्ता सबूत है कि बरबसपुर में 15 एकड़ ज़मीन उनके रिश्तेदारों ने काफी कम दामों में खरीदी है, जो कि टीपी नगर बसते ही काफी महंगी हो जाएगी। मंत्री का विरोध केवल इसलिए ही है।