RAHUL TIKRIHA ALLEGATIONS : Yuva Morcha president becomes BJP’s infamous face…illicit relationship with aunt! Read the viral letter…
बेमेतरा। ग्राम सिलवत निवासी रविकांत तिकरिहा ने भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल तिकरिहा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविकांत का कहना है कि हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल तिकरिहा ने उन्हें कांग्रेसी बताया और लगाए गए आरोपों को असत्य करार दिया, जबकि उनके पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।
रविकांत तिकरिहा का दावा है कि राहुल तिकरिहा का उनकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिसके कारण उनका तलाक हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल तिकरिहा और उनके पिता भूपेंद्र तिकरिहा (जो समाज अपीली अधिकारी हैं) अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए पिछले ढाई साल से मामले को दबा रहे हैं। रविकांत ने बताया कि उन्होंने सभी सबूत कोर्ट और सामाजिक अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल तिकरिहा का अन्य लड़कियों से भी अवैध संबंध रहा है, लेकिन लोकलाज के डर से वे सामने नहीं आतीं। वायरल हुए कुछ ऑडियो और वीडियो में राहुल तिकरिहा को गलती स्वीकार करते और माफी मांगते सुना जा सकता है।
रविकांत का कहना है कि ऐसे चरित्रहीन व्यक्ति को समाज से बहिष्कृत कर कार्रवाई की जानी चाहिए। उनका आरोप है कि राहुल तिकरिहा ने उनकी 9 साल की बेटी को भी मां से अलग कर दिया, जिससे बच्ची का भविष्य प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया, जो भविष्य में और भी बहनों-माताओं के लिए खतरा साबित हो सकता है।
