BIRTHDAY SPECIAL : मुख्यमंत्री भूपेश आज अपना 62 वां जन्मदिन, सीएम के लिए बनवाया गया 111 फीट लंबा केक, देखें तस्वीर

Date:

BIRTHDAY SPECIAL: Chief Minister Bhupesh on his 62nd birthday today, 111 feet tall cake made for CM, see photo

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश आज अपना 62 वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर आज मुख्यमंत्री निवास के दरवाजे सभी नागरिकों के लिए खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही जिनको कोई तकलीफ समस्या है या जो लोग सीएम से मुलाकात करना चाहते है वो सीधे यहां आ सकते हैं।

सीएम के लिए बनवाया गया 111 फीट लंबा केक –

बता दें की आज सीएम के बर्थडे के पर रायपुर के एक बेकरी बोनजेलो की तरफ से सीएम भूपेश के जन्मदिन के मौके पर 111 फीट लंबा केक बनाया गया है। ऐसे में इस पूरे केक में क्या खास है आप भी यही सोच रहे होंगे। आपको बता दें की इस केक में भूपेश बघेल के अब तक के सफर को दिखाया गया हैं।

इस केक में तस्वीरों के माध्यम से उनके बचपन और फिर कॉलेज के दिनों की राजनीति से लेकर छत्तीसगढ़ में लोगो से मिलना और उनकी समस्याओं को सुनते हुए मुख्य्मंत्री की तस्वीर दिखाई गई हैं।

राज्यपाल ने भी दी बधाई –

वहीं राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सीएम भूपेश के स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है। उन्होंने लिखा है- ‘छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं, आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करती हूं।’

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related