BIRANPUR INCIDENT : CBI ने चार्जशीट दाखिल की, राजनीतिक साज़िश के दावे असत्य पाए गए …

Date:

BIRANPUR INCIDENT : CBI files chargesheet, claims of political conspiracy found to be untrue…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिरनपुर कांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट का सभी राजनीतिक दल और समाजिक वर्ग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खास बात यह है कि CBI की जांच में किसी राजनीतिक साज़िश या किसी विशेष व्यक्ति की संलिप्तता का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।

विधायक आरोपों को CBI ने खारिज किया

पूर्व में विधायक ईश्वर साहू ने अंजोर यदु पर गंभीर आरोप लगाए थे और घटना के पीछे उनकी भूमिका बताई थी। लेकिन CBI की चार्जशीट में अंजोर यदु का नाम नहीं आया। इससे स्पष्ट है कि एजेंसी ने केवल साक्ष्यों के आधार पर तथ्य दर्ज किए हैं।

बच्चों की लड़ाई से हिंसा तक

8 अप्रैल 2023 को बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में मामूली बच्चों की लड़ाई ने भयावह हिंसा का रूप ले लिया। इस दौरान भुवनेश्वर साहू की हत्या हुई।

दो और हत्याएं और कर्फ्यू

10 अप्रैल 2023 को रहीम (55) और उनके पुत्र ईदुल मोहम्मद (35) की हत्या के बाद गांव में हालात और बिगड़े। प्रशासन ने धारा 144 लागू कर कर्फ्यू लगाया, जो लगभग दो सप्ताह तक चला।

गिरफ्तारी और जांच

पहले पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद में मामले की संपूर्ण जांच CBI को सौंप दी गई। CBI की चार्जशीट में साफ किया गया कि किसी राजनीतिक या बाहरी हस्तक्षेप का सबूत नहीं मिला।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप बेबुनियाद

बिरनपुर कांड के बाद राजनीति गर्म थी। बीजेपी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साज़िश बताया। लेकिन CBI की चार्जशीट ने सारे राजनीतिक दावों को असत्य साबित कर दिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...