Trending Nowशहर एवं राज्य

BIOGRAPHY OF ANBALAGAN P : कौन है छत्तीसगढ़ कैडर IAS अंबलगन पी, ED रेड के बाद चर्चा में आए , पत्नी भी आईएएस, इस विभाग में बड़ी जिम्मेदारी

BIOGRAPHY OF ANBALAGAN P: Who is Chhattisgarh Cadre IAS Anbalagan P, came into limelight after ED raid, wife also IAS, big responsibility in this department

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अंबलगन पी तमिलनाडू के रहने वाले हैं। 2004 में वे यूपीएससी क्रैक कर आईएएस सलेक्ट हुए। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला। छत्तीसगढ़ में वे कई अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। आज इनके ठिकानों पर ईडी ने दबिश डी हैं, जिसके बाद यह चर्चा में या गए है।

आखिर कौन है ये IAS, पढ़ें पूरी जानकारी –

शैक्षणिक योग्यता – श्रीरामकृष्ण मिशन विद्यालय से उन्होंने हायर सेकेंड्री स्कूल कोयंबटूर से स्कूली शिक्षा

पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बीएससी, एमएससी इन अप्लाइड माइक्रोलॉजी

आईएएस बैच – 2004

पत्नी – अलरमेल मंगई डी 2004 बैच की आईएएस

सिकरेट्री-2019 में सिकरेट्री प्रमोट हुए।

कौन है IAS पी अंबलग्न? –

बता दें कि IAS पी अंबलग्न पहले खनिज विभाग में सचिव थे. उनकी पत्नी अलरमेई मंगई भी IAS है. सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम गुरुवार देर रात को ही राजधानी में पहुंच चुकी थी. प्लानिंग के तहत फिर शुक्रवार सुबह रेड की कार्रवाई देखने को मिली. ये भी जानकारी मिली है कि 20 अलग-अलग टीम शहर के कई जगहों पर छापे की तैयारी के लिए होटलों में रुके हुए थे.

पोस्टिंग – अंबलगन पी दंतेवाड़ा, कोरिया और बिलासपुर जिला पंचायत के सीईओ रहे। उसके बाद जांजगीर, जगदलपुर और बिलासपुर के कलेक्टर रहे। माईनिंग डायरेक्टर के साथ ही वे स्टेट माईनिंग कारपोरेशन के एमडी रहे। इसके बाद हेल्थ डायरेक्टर, डायरेक्टर जनसपंर्क, एमडी मार्कफेड। माईनिंग सिकरेट्री, पीएई सिकरेट्री। फिलहाल वे सिकरेट्री जल संसाधन, संस्कृति और पर्यटन हैं।

 

 

Share This: