Trending Nowशहर एवं राज्य

अब तीसरे IAS की तलाश में ED कुछ समय पहले चर्चा में आए थे सूर्यकांत के कुछ और रिश्तेदारों की भी तलाश…

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में शुक्रवार को कई कारोबारियों, अफसरों और राजनीति से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। अलसुबह हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आज की गई कार्रवाई में सूर्यकांत के करीबी रिश्तेदार व पूर्व विधायक तथा वर्तमान में  निगम के अध्यक्ष, खनिज विभाग तथा कई जिलों के कलेक्टर रह चुके आईएएस  के अलावा दो व्यापारियों पर कार्रवाई की गई है, इधर सूत्रों का कहना है कि ईडी को अब प्रदेश के एक और आईएएस की तलाश है जो कुछ दिनों पहले काफी सुर्खियों में रहे थे तथा फंड मैनेजमेंट के मामले में इन्हें मास्टर माना जाता है

कांग्रेस के एक और कद्दावर नेता का नाम चर्चा में

बताया जा रहा है कि फंड मैनेजमेंट के मामले में ईडी को कांग्रेस के एक और कद्दावर नेता की काफी जानकारी मिली है। इनके रिश्तेदार भी ट्रांसपोर्ट और जमीनों के मामले में संलिप्त है। कुछ समय पहले इनके बेटे से भी ईडी ने पूछताछ की थी लेकिन उस समय उसे छोड़ दिया गया था।

होटलों में रुकी हुई टीम –

बताया जा रहा है कि ईडी की 20 अलग-अलग टीम शहर के कई जगहों पर छापेमारी की तैयारी से गुरुवार रात में ही होटलों में रुकी हुई थी, और सुबह से ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This: